पाकिस्तान का होकर भारत को चुना विश्व कप के लिए फेवरेट, कहा- इंडिया के खिलाफ जीतना है तो…

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत 2 दिन बाद 5 अक्टूबर से होने वाली है. पहला मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (Newzealand vs England) के बीच खेला जाएगा. सभी टीमें भारत पहुंच चुकी है और वॉर्म मैच खेल रही है. यह टूर्नामेंट कौन जीतेगा. यह कहना अभी मुश्किल है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने विश्व कप के लिए पसंदीदा अपने देश को नहीं बल्कि पड़ोसी देश भारत को चुना है.

मोहम्मद आमिर ने वर्ल्ड कप के लिए किसी और देश को नहीं बल्कि भारत को चुना है. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान कहा,” भारत वर्ल्ड कप जीतने की फेवरेट टीम है. क्योंकि विश्व कप उनके घर पर हो रहा है. जो भी टीम यहां भारत के खिलाफ खेलने उतरेगी. उन्हें अपना 110 परसेंट देना होगा. भारत अपने घर पर खतरनाक साबित हो सकती है. भारत में जीतना किसी टीम के लिए आसान नहीं होगा.”

आमिर ने आगे कहा, “जब कोई टीम ऑस्ट्रेलिया जाती है तो वहां उन्हें स्ट्रगल करना पड़ता है. इसी तरह जो टीम भारत जाती है. उन्हें वहां परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मैं फिर से कहूंगा कि रोहित शर्मा की टीम वर्ल्ड कप जीतने के लिए सबसे पसंदीदा है.” आमिर का वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को फेवेरट ना चुनना थोड़ा हैरान कर देने वाला है. बता दें कि भारत वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगा. बता दें कि भारत ने आखिरी बार वनडे विश्व कप का खिताब साल 2011 में जीता था. इतने लंबे सूखे को रोहित शर्मा जरूर खत्म करना चाहेंगे. इंग्लैंड की टीम ने पिछली बार साल 2019 में विश्व कप का खिताब जीता था. वही ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तक सबसे अधिक बार विश्व कप का खिताब जीती है.

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *