परिणीति चोपड़ा ने नेता और कॉलेज के दिनों के दोस्त राघव चड्ढा संग 27 सितंबर को हुई. यह शादी राजस्थान के उदयपुर स्थित खूबसूरत लोकेशन पर हुई. परिणीति लगातार शादी की बीटीएस तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. वहीं, शादी के बाद उनकी पहली फिल्म ‘मिशन रानीगंजः द ग्रेट रेस्क्यू ऑफ भारत’ रिलीज होने वाली है. यह फिल्म अक्टूब को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में और परिणीति चोपड़ा उनके अपॉजिट हैं. यह अक्षय और परिणीति की दूसरी फिल्म है.
अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा ने इससे पहले ‘केसरी’ में साथ काम किया था. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई थी. अब 3 दिन बाद अक्षय और परिणीति की फिल्म रिलीज होने वाली है. इससे पहले, अक्षय ने को-एक्ट्रेस को शादी के मौके पर खूबसूरत गिफ्ट दिया है. इससे यकीनन परिणीति बहुत खुश होंगी.
अक्षय कुमार ने एक दिन पहले अपकमिंग फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ से नए गाने की एक झलक शेयर की. इसमें अक्षय और परिणीति को रोमांटिक अंदाज में पोज देते हुए देखा जा सकता है. इसमें एक रोमांटिक एंगल दिखा. अक्षय इस तस्वीर को शेयर करते हुए बताया कि यह परिणीति की शादी के लिए एक गिफ्ट है.
अक्षय कुमार ने लिखा, “प्यार से बढ़कर कुछ भी नहीं है परिणीति चोपड़ा. कल आने वाले आपके खास दिन के लिए यहां एक गिफ्ट है! भारत के सच्चे नायक की कहानी मिशन रानीगंज. देखें 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में.” दरअसल यह तस्वीर फिल्म के रोमांटिक सॉन्ग ‘कीमत’ की झलक है. इस पर परिणीति ने आंखों में प्यार भरे इमोजी कमेंट्स किए.
वहीं, फिल्म का दूसरा गाना ‘कीमती’ है, जोकि थोड़ी देर पहले ही लॉन्च हुआ है. गाने में अक्षय और परिणीति के बीच रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. परिणीति चोपड़ा की सादगी फैंस का दिल जीत रही है.