जब गलती से सनी देओल का कटा अंगूठा, ‘विलेन’ बार-बार मांगता रहा माफी, सीन के साथ फिल्म भी हुई सुपरहिट

साल 1984 की फिल्म ‘सोहनी महिवाल’ में सनी देओल और पूनम ढिल्लों के रोमांस के अलावा कई बातें यादगार थीं. फिल्म में विलेन बने गुलशन ग्रोवर ने नूर के किरदार में जान डाल थी. वे फिल्म के एक फाइट सीन के दौरान किरदार में इतना डूब गए थे कि सनी देओल को गलती से जख्मी कर दिया. सनी देओल ने न चाहते हुए भी अस्पताल में कुछ दिन बताए. गुलशन ग्रोवर अपने किए पर शर्मिंदा हुए, लेकिन सीन के साथ फिल्म सुपरहिट हुई, तो हर किसी ने उनकी भूल चूक को माफ कर दिया.

39 साल पहले सनी देओल (Sunny Deol) और पूनम ढिल्लों की सुपरहिट फिल्म ‘सोहनी महिवाल’ रिलीज हुई थी. फिल्म के गानों के साथ सनी देओल और पूनम ढिल्लों की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म के ज्यादातर सीन की तरह विलेन के साथ सनी देओल का फाइट सीन काफी हिट रहा, लेकिन इस सीन की वजह से सनी देओल कुछ दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे.

फिल्म ‘सोहनी महिवाल’ इसी नाम की एक क्लासिक लव स्टोरी पर बनी थी, जिसे उमेश मेहरा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म की ज्यादा शूटिंग रूस में हुई थी. फिल्म में गुलशन ग्रोवर ने विलेन नूरा का किरदार निभाया था. सनी देओल के साथ एक फाइट सीन से गुलशन ग्रोवर काफी घबरा गए थे. दरअसल, एक फाइट सीन में सनी और गुलशन ने असली तलवारों से फाइट सीन शूट किया था. गुलशन ने गलती से सनी पाजी के अंगूठे पर तलवार मार दी थी, जिससे बेतहाशा खून बहने लगा था.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *