विराट कोहली ने अचानक क्यों छोड़ा टीम इंडिया का साथ? क्या नीदरलैंड्स के खिलाफ नहीं खेलेंगे मैच

भारत का इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में होने वाला वर्ल्ड कप का पहला वॉर्म अप मैच बारिश में धुल गया था. इस मैच में बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी. अब टीम इंडिया दूसरे वॉर्म अप मैच के लिए तिरुवनंतपुरम पहुंच चुकी है. यहां भारत की टक्कर मंगलवार को नीदरलैंड्स से होगी. हालांकि, इस मैच में हो सकता है कि विराट कोहली न खेलें. वो अचानक टीम इंडिया का साथ छोड़ निजी कारणों से मुंबई लौट गए हैं.

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया रविवार शाम एक विशेष फ्लाइट के जरिए चार घंटे की यात्रा करके गुवाहाटी से तिरुवनंतपुरम पहुंची, लेकिन कोहली इस ग्रुप का हिस्सा नहीं थे. कोहली ने पर्सनल इमरजेंसी की वजह से भारतीय टीम मैनेजमेंट से छुट्टी का अनुरोध किया था, इसलिए उन्होंने गुवाहाटी से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली सोमवार शाम तक तिरुवनंतपुरम में टीम से जुड़ सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो वो शायद मैच का हिस्सा होंगे. भारतीय टीम का सोमवार को एक वैकल्पिक अभ्यास सत्र है. अगर मौसम ने साथ दिया तो टीम इंडिया अभ्यास कर सकती है.

इस बात की अटकलें हैं कि कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं और वो दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. हालांकि, इस कपल की तरफ से इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है.

टीम इंडिया यही उम्मीद कर रही होगी कि कम से कम तिरुवनंतपुरम में तो उसे गेम टाइम मिल जाए. हालांकि, यहां भी मैच के दिन यानी मंगलवार को बारिश की आशंका है. एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को तिरुवनंतपुरम में 96 फीसदी बारिश की आशंका है. यानी भारत के इस वॉर्म अप मैच में भी बारिश से खलल पैदा होने की आशंका है. भारत विश्व कप में अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा. ये मैच चेन्नई में खेला जाएगा.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *