वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के अभियान का आगाज जोर-शोर से हो चुका है. सभी टीमें मेगा टूर्नामेंट के आगाज से पहले वार्म-अप मुकाबले खेल रही हैं. मेजबानी भारत के हाथों में और वर्ल्ड कप के साल भारत को किसी टीम से मात मिली है तो वो है ऑस्ट्रेलिया. वहीं, टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला भी इसी टीम के खिलाफ खेलना है. दोनों टीमों के बीच कुल 6 वनडे मुकाबले खेले गए हैं और दोनों ही टीमें आंख से आंख मिलाती नजर आईं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल वनडे सीरीज मार्च में खेली गई. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से करारी मात दी. इस सीरीज का घाव टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप से पहले वनडे सीरीज में भर लिया है. भारतीय टीम ने कंगारू टीम को अपने घर में 2-1 से मात दे दी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कुल 6 मुकाबले खेले गए, जिसमें से दोनों टीमों ने 3-3 मैच अपने नाम किए हैं. अब वर्ल्ड कप में दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेलेंगी. देखना होगा की 8 अक्टूबर को कौन सी टीम इस रेस में आगे निकलने में कामयाब होती है.
टॉस होगा अहम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले में टॉस काफी अहम साबित होगा. दोनों टीमों के बीच 8 अक्टूबर को यह मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा. एमए चितंबरम स्टेडियम में टॉस काफी अहम हो सकता है. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को अक्सर फायदा मिला है. पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 13 मुकाबले अपने नाम किए हैं जबकि गेंदबाजी करने वाली टीम 8 ही मैच में जीत दर्ज करने में कामयाब हो पाई है.
वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मुकाबलों में टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने टीम की कमान संभाली. राहुल की कप्तानी में दोनों मैचों में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की और सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया.