आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के 13वें एडिशन का आयोजन 5 अक्टूबर से भारत में हो रहा है. इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमें भारत पहुंच चुकी हैं. मेन मुकाबलों से पहले शुक्रवार से वॉर्मअप मैच खेले जा रहे हैं. भारतीय टीम को 8 अक्टूबर को 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने से पहले इंग्लैंड और नीदरलैंड्स से भिड़ना है. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. रोहित अपनी कप्तानी में टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाने को बेताब हैं. हालांकि इसके लिए उनके बल्ले का चलना जरूरी है. वर्ल्ड क्रिकेट में हिटमैन के नाम से फेमस रोहित विश्व कप में दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि सचिन का कौन सा विश्व कीर्तिमान है जो रोहित धराशायी करने के करीब पहुंच चुके हैं.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए साल 2019 का वनडे वर्ल्ड कप शानदार रहा था. उन्होंने उस वर्ल्ड कप में 5 शतक जड़े थे. रोहित वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ ज्वाइंट रूप से टॉप पर हैं. दाएं हाथ के बैटर रोहित शर्मा ODI वर्ल्ड कप में अभी तक 6 शतक जड़ चुके हैं. सचिन ने भी इतनी ही सेंचुरी जड़ी है. यदि रोहित ने 2019 वाली फॉर्म दिखाई तो, फिर वह इस रिकॉर्ड को पार कर विश्व कीर्तिमान हासिल कर लेंगे.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में 17 पारियों में अभी तक 6 सेंचुरी ठोकी है. उन्होंने 17 मैचों की 17 पारियो में अभी तक 978 रन बनाए हैं. वनडे वर्ल्ड कप में रोहित का बेस्ट स्कोर 140 रन रहा है. इस दौरान रोहित के बल्ले से 100 चौके और 23 छक्के निकल चुके हैं. रोहित वनडे विश्व कप के 12वें एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर थे.