वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की बड़ी हार, ऑस्ट्रेलिया ने जीता तीसरा वनडे, सीरीज भारत के नाम

भारतीय क्रिेकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. लगातार दो मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली थी. तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 352 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 286 रन तक पहुंच पाई

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में आखिरी मुकाबला जीतकर सम्मान की लड़ाई जीती. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने धमाकेदार शुरुआत की. दोनों ने तेजी से स्कोर बढ़ाते हुए अपनी अपनी फिफ्टी ठोकी. वार्नर 56 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा के शिकार हुए. दूसरी छोर पर मार्श का हमला जारी रहा और स्टीव स्मिथ ने आकर उनको भरपूर साथ दिया. मार्श को कुलदीप यादव ने 96 रन के स्कोर पर आउट किया तो स्टीव स्मिथ 74 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे. टीम इंडिया को यहां भी राहत नहीं मिली और मार्नस लाबुशेने ने 72 रन ठोकते हुए स्कोर 352 रन तक पहुंचा दिया.

भारत की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई
ऑस्ट्रेलिया से मिले विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने नए जोड़ीदार वाशिंगटन सुंदर के साथ जबरदस्त शुरुआत की. पहली बार ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा रहे सुंदर 18 रन पर आउट होकर लौटे. मैदान पर विराट कोहली ने कदम रखा और कप्तान रोहित शर्मा के साथ स्कोर तो आगे बढ़ाया. तूफानी अंदाज में नजर आ रहे हिट मैन रोहित को ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी गेंद पर लाजवाब कैच लेकर वापस भेजा. 57 गेंद पर 81 रन बनाकर कप्तान वापस लौटे. इसके बाद विराट कोहली 56 रन पर मैक्सवेल के शिकार बने और फिर बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *