ऑस्ट्रेलिया के बाद अब बल्लेबाजी से रोहित एंड कंपनी ने अपनी बैटिंग का दम दिखाया. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आते ही मेहमानों की कमर तोड़ दी और छक्कों से कंगारू टीम को तारे दिखा दिए. हिटमैन शतक की ओर 5वें गियर से बढ़ते ही नजर आ रहे थे कि ग्लेन मैक्सवेल ने उनकी पारी पर बिजली की तेजी से ब्रेक लगा दिया. रोहित को गेंदबाजी कर रहे मैक्सवेल ने ऐसा कैच लपका कि सभी हैरान रह गए. इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच से रेस्ट पर थे. लेकिन तीसरे मुकाबले में उन्होंने वापसी की और कंगारू टीम के अंदर खौफ का इंजेक्शन लगा दिया है. उन्होंने आते ही छक्कों की ऐसी बौछार कर दी और बड़ी उपलब्धि हासिल की. उन्होंने पहले आतिशी अर्धशतक ठोका उसके बाद शतक की ओर 5वें गियर में बढ़ते नजर आ रहे थे. लेकिन गेंदबाजी करने आए ग्लेन मैक्सवेल ने बाजी पलट दी. उन्होंने हिटमैन को एक शानदार डिलीवरी फेंकी, जिसे उन्होंने सीधे बल्ले से तेजी से सामने मार दिया. मैक्सवेल बिजली की तेजी से पोजीशन में आए और चेहरा बचाते हुए एक हाथ से बुलेट शॉट पर ब्रेक लगा दिया. इस शानदार कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
क्रिस गेल से 3 छक्के दूर रोहित
रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 550 छक्के मारने वाले पहले बल्लेबाज बन चुके हैं. उन्होंने इस मैच में 4 चौके और 6 छक्के लगाए. महज 57 गेंद में हिटमैन ने 81 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने 553 पारियों में गेल ने 553 छक्के लगाए हैं. लेकिन रोहित शर्मा इस महारिकॉर्ड को हासिल करने में ज्यादा समय नहीं लगाएंगे. हिटमैन ने महज 471 पारियों में 551 छक्के ठोक डाले हैं. अब देखना होगा कि कितनी जल्दी रोहित शर्मा गेल के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हैं.