WC से पहले पाकिस्तानी प्लेयर्स की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी, 3 खिलाड़ियों को ग्रेड ‘ए’ में मिली जगह

वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है. पाकिस्तानी खिलाड़ी इसके लिए भारत आ रहे हैं. विश्व कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सैंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट की ग्रेड ‘ए’ में सिर्फ 3 प्लेयर्स को मौका मिला है. ग्रेड ए में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी शामिल हैं.

बात करे ग्रेड ‘बी’ की तो इसमें फखर जमां, हारिस रऊफ, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह और शादाब खान जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. ग्रेड सी में इमाद वसीम और अब्दुल्ला शफीक वहीं ग्रेड डी में फहीम अशरफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इहसानुल्लाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शाहनवाज दहानी, शान मसूद, उसामा मीर और जमान खान शामिल हैं.

बता दें कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मैच फीस में भी बड़ी बढ़ोतरी होगी. बताया गया कि टेस्ट में 50%, वनडे में 25% और टी20 इंटरनेशनल में 12.5% की बढ़ोतर होगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि लंबी बातचीत के बाद पीसीबी ने खिलाड़ियों के साथ एक वित्तीय समझौता कर लिया है. हमारा मानना है कि हमारे खिलाड़ी पाकिस्तान क्रिकेट की सच्ची संपत्ति हैं और उन्हें जरुरी सेवाएं प्रदान करना हमारी पहली प्राथमिकता है.

पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में पहला मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी. यह मैच 6 अक्टूबर को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम की घोषणा हो चुकी है.

वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, स्मां मीर, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली और शाहीन अफरीदी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *