वाइब्रेंट गुजरात समिट में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी, 5200 करोड़ की देंगे सौगात, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. पीएम मोदी आज थोड़ी देर में अहमदाबाद में करीब 10 बजे वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में शामिल होंगे. बता दें कि इस साल वाइब्रेंट गुजरात आयोजन का 20 साल पूरा हो रहा है. 2003 में वाइब्रेंट गुजरात कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी. इसके साथ ही पीएम मोदी आज दोपहर 1 बजे के करीब छोटा उदयपुर के बोडेली में 5200 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद दोपहर तीन बजे पीएम मोदी वडोदरा पहुंचेंगे. जहां नर्मदा नदी पर बने पुल (Odra Dabhoi-Sinore-Malsar-Asa Road) सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. साढ़े तीन बजे नारी वंदना कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी का स्वागत किया जाएगा और फिर पौने चार बजे पीएम मोदी वडोदरा से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *