Imran Tahir- MS Dhoni: 5 बार फाइनल हारने वाली टीम को 44 साल के क्रिकेटर ने बनाया चैंपियन, टूट गया धोनी का बड़ा रिकॉर्ड

पाकिस्तानी मूल के 44 साल के क्रिकेटर ने वेस्टइंडीज में जाकर उस टीम को चैंपियन बनाया है जो 5 बार से फाइनल में पहुंचकर खिताब से चूक जाती थी. विकेट झटकने के बाद अनोखे अंदाज में जश्न मनाने वाला यह क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के अनुभवी लेग स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) हैं जिन्होंने अपनी कप्तानी में ना सिर्फ गयाना अमेजन वॉरियर्स (Guyana Amazon Warriors) का चैंपियन बनाया बल्कि इस दौरान दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का एक बड़ा रिकॉर्ड भी धराशायी कर दिया.

ताहिर ने पहली बार टीम को बनाया चैंपियन
इमरान ताहिर की कप्तानी वाली गयान अमेजन वॉरियर्स टीम ने फाइनल में त्रिनिबागो नाइट राइडर्स (Trinibago Knight Riders) को 9 विकेट से रौंदकर पहली बार टीम को कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL)  चैंपियन बनाया. कायरन पोलार्ड की अगुआई वाली नाइट राइडर्स टीम पहले बैटिंग करते हुए 94 रन पर ढेर हो गई. पोलार्ड खाता भी नहीं खोल सके. ताहिर ने 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 2 विकेट निकाले. इस खिताबी जीत के साथ ताहिर टी20 टूर्नामेंट जीतने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं.

धोनी ने 41 की उम्र में सीएसके को आईपीएल ट्रॉफी दिलाई
इमरान ताहिर ने चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी कप्तानी में 5 बार आईपीएल चैंपियन बनाया था. धोनी ने 41 साल की उम्र में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी जबकि ताहिर ने 44 साल की उम्र में टीम को चैंपियन बनाया है. इससे पहले गयाना अमेजन वॉरियर्स 2013, 2014, 2016, 2018 और 2019 में रनअर अप रही थी.

इमरान ताहिर का पाकिस्तान कनेक्शन
इमरान ताहिर का जन्म 27 मार्च 1979 को लाहौर में हुआ था. लेकिन पाकिस्तान की ओर से इंटरनेशनल स्तर पर मौके नहीं मिलने की वजह से उन्होंने साउथ अफ्रीका का रुख किया जहां उन्हें क्रिकेट में अपार सफलता मिली. ताहिर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका सपना पाकिस्तान के लिए खेलना था जो पूरा नहीं हो सका. ताहिर ने तब कहा था, ‘ मैंने पाकिस्तान में हर स्तर पर सफलतापूर्वक खेला है, लेकिन देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना पूरा नहीं हुआ.’ ताहिर 2006 में दक्षिण अफ्रीका चले गए थे. इमरान ताहिर ने 2011 में टेस्ट और वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया, जिसके बाद उन्होंने 2013 में टी20 इंटरनेशनल में खेला था.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *