बीता हफ्ता परिणीति चोपड़ा के लिए काफी खास रहा. 24 सितंबर को परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा के साथ शादी रचाकर नई जिंदगी की शुरुआत की है. अब परिणीति चोपड़ा दुल्हन बन गईं हैं. उदयपुर के लीला पैलेस में हुई शादी की रस्में भी पूरी हो गईं हैं. शादी की रस्में पूरी करने के बाद परिणीति चोपड़ा अपने पति राघव चड्ढा के साथ दिल्ली लौट आईं हैं. सोमवार को इस नए नवेले जोड़े को दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एयरपोर्ट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा एक ही कॉलेज में पढ़ा करते थे. परिणीति चोपड़ा ने लंदन के स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की है. यहीं राघव चड्ढा भी पढ़ाई करते थे. इसी कॉलेज में दोनों की दोस्ती हुई थी. हालांकि यहां केवल दोनों दोस्त रहे. इसके बाद दोनों अपने-अपने प्रोफेशन में आगे बढ़ गए. राघव चड्ढा ने पढ़ाई के बाद राजनीति का दामन थामा.
वहीं परिणीति चोपड़ा ने ग्लैमर की दुनिया में अपना करियर चुना. परिणीति लंबे समय तक स्ट्रगल करती रहीं और फिल्मों में हीरोइन बन गईं. राघव चड्ढा भी राजनीति में बड़ा नाम बन गए. बीते कुछ साल पहले जब परिणीति चोपड़ा अपनी फिल्म चमकीला की शूटिंग के लिए पंजाब पहुंची तो राघव चड्ढा उनसे मिलने पहुंचे. यहीं दोनों की पुरानी दोस्ती एक बार फिर ताजा हो गई.
दोनों की दोस्ती ने गहराई पकड़ी और प्यार में बदल गई. कुछ दिनों तक रिलेशनशिप के बाद राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने शादी करने का फैसला लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चमकीला के सेट पर ही दोनों की लवस्टोरी की शुरुआत हुई थी.
अब बीते रोज यानी 24 सितंबर को परिणीति चोपड़ा ने शादी रचा ली है. शादी के बाद परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा उदयपुर से वापस लौट आए हैं.