ऋषि सुनक के माता-पिता अपनी समधन सुधा मूर्ति के साथ पहुंचे आंध्र के मंदिर, श्री रायरू का लिया आशीर्वाद

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की माता उषा सुनक और पिता यशवीर अपनी समधन सुधा मूर्ति के साथ 13 सितंबर को आंध्र प्रदेश में श्री राघवेंद्र स्वामी के मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे. उन्होंने श्री रायरू स्वामी का दर्शन किया, जिसकी तस्वीरें मंदिर के फेसबुक पेज पर शेयर की गई हैं. इससे पहले जी20 समिट में भाग लेने भारत आये ऋषि सुनक ने भी अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ अक्षरधाम मंदिर का दर्शन किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि, ‘वह एक “गौरवान्वित हिंदू” हैं और उन्हें अपनी भारतीय जड़ों और देश के साथ अपने जुड़ाव पर गर्व है.’

13 सितंबर बुधवार को ऋषि सुनक की माता उषा सुनक और पिता यशवीर अपनी समधन सुधा मूर्ति के साथ आंध्र प्रदेश में श्री राघवेंद्र स्वामी के मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे. मंदिर के पुजारियों ने उन्हें शॉल भेंटकर सम्मानित किया.

मंदिर के आधिकारिक फेसबुक पेज पर तीनों (यशवीर सुनक, उषा सुनक और सुधा मूर्ति) की कुछ तस्वीरें साझा की गईं.. मंदिर की ओर से प्रधानमंत्री सुनक के लिए भी प्रसाद भेजा गया.

पोस्ट में लिखा गया, ‘आज, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री श्री ऋषि सुनक के माता-पिता, सर यशवीर सुनक और उषा सुनक ने श्री क्षेत्रम मंत्रालयम का दौरा किया. उनके साथ इन्फोसिस की चेयरपर्सन श्रीमती सुधा नारायण मूर्ति (Infosys Chairperson Sudha Murthy) भी थीं. उन्होंने श्री रायरू के दर्शन किए. उनकी यात्रा के दौरान, परम पावन श्री स्वामीजी ने उन्हें वस्त्रम, फला मंत्रक्षते और एक स्मृति चिन्ह भेंट कर अपना आशीर्वाद दिया.’

मंदिर के प्रधान पुजारी परम पावन श्री स्वामीजी ने विनम्रतापूर्वक श्री रायारू के पवित्र प्रसाद और आशीर्वाद प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के लिए भेजा है. इससे पहले जी20 समिट में भाग लेने भारत आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर में पूजा-अर्चना की थी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *