पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 14 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले अहम मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है. टीम में कई बड़े बदलाव नजर आ रहे हैं. पिछले कुछ मुकाबलों से लगातार फ्लॉप हो रहे फखर जमां को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. उनकी जगह टीम में युवा विस्फोटक बल्लेबाज मोहम्मद हारिस की वापसी हुई है.
यही नहीं अहम मुकाबले से पूर्व सलमान अली आगा का भी प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट गया है. उनकी जगह टीम में सौद शकील को शामिल किया गया है. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा चोटिल नसीम शाह और हारिस रऊफ की जगह क्रमशः मोहम्मद वसीम जूनियर और जमान खान की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है.
महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए चोटिल हारिस रऊफ की जगह कप्तान ने जमान खान पर भरोसा जताया है. 22 वर्षीय जमान भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तरह गेंदबाजी करने में माहिर हैं. उनका गेंदबाजी एक्शन भी भारतीय स्टार की तरह हूबहू मिलती-जुलती नजर आती है.
जमान खान का क्रिकेट करियर:
जमान खान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अबतक कुल छह टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको छह पारियों में 32.50 की औसत से चार सफलता हाथ लगी है. टी20 में जमान का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन सात रन खर्च कर एक विकेट है.
श्रीलंका के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग XI:
हारिस रऊफ, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सौद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (उप-कप्तान), मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर और जमान खान.