उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने बुधवार को क्रेमलिन प्रमुख व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से कहा कि रूस पश्चिम के साथ एक पवित्र युद्ध लड़ रहा है और दोनों देश मिलकर “साम्राज्यवाद” से लड़ेंगे.
किम ने एक अनुवादक के माध्यम से पुतिन से कहा, “रूस (Russia) अपनी संप्रभुता और सुरक्षा की रक्षा के लिए आधिपत्यवादी ताकतों के खिलाफ एक पवित्र लड़ाई के लिए आगे आया है. हम हमेशा राष्ट्रपति पुतिन और रूसी नेतृत्व के फैसलों का समर्थन करेंगे… और साम्राज्यवाद के खिलाफ लड़ाई में हम एक साथ रहेंगे.”
इससे पहले दिन में, पुतिन ने रूस के सबसे आधुनिक अंतरिक्ष रॉकेट प्रक्षेपण स्थल वोस्तोचन कोस्मोड्रोम में किम जोंग उन का स्वागत किया था.
एक अनुवादक के माध्यम से, किम ने पुतिन को निमंत्रण और उनके स्वागत की गर्मजोशी के लिए धन्यवाद दिया.
यह मुलाकात दर्शाती है कि अमेरिका के साथ जारी टकराव के बीच दोनों नेताओं के हित कैसे एक हो रहे हैं. इस दौरान उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने उन रॉकेट के बारे में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से सवाल पूछे. इस मुलाकात से कुछ देर पहले उत्तर कोरिया ने समुद्र की दिशा में दो बैलिस्टिक मिसाइल दागे थे.
पुतिन ने कॉस्मोड्रोम के प्रवेश द्वार पर किम का स्वागत किया. दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और पुतिन ने कहा कि उन्हें ‘‘किम को देखकर बेहद खुशी हो रही है’’. किम के दुभाषिए ने गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए पुतिन का धन्यवाद किया और अपने व्यस्त कार्यक्रमों के बावजूद किम को आमंत्रित करने के लिए पुतिन का आभार जताया.