IRCTC Update: संपूर्ण क्रांति और दरभंगा संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस का डेस्टिनेशन स्‍टॉपेज बदला, अब कहां रुकेगी?

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में 8 से 10 सितंबर तक G-20 देशों का शिखर सम्‍मेलन आयोजित होने जा रहा है. इस सम्‍मेलन में अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन समेत कई देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्ष शरीक होंगे. इसे देखते हुए दिल्‍ली में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं. नई दिल्‍ली क्षेत्र में एक तरह से लॉकडाउन लगा दिया गया है, ताकि किसी भी तरह की परेशानी न हो. इससे भारतीय रेल भी अछूता नहीं है. देश के अनेक हिस्‍सों से नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पहुंचने वाली कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. इन्‍हीं ट्रेनों में राजेंद्र नगर टर्मिनल से चलकर नई दिल्‍ली पहुंचने वाली संपूर्ण क्रांति सुपरफास्‍ट ट्रेन और दरभंगा से चलकर नई दिल्‍ली स्‍टेशन पहुंचने वाली दरभंगा-नई दिल्‍ली संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस ट्रेन को भी डायवर्ट किया गया है.

संपूर्ण क्रांति सुपरफास्‍ट (ट्रेन संख्‍या 12393 एवं 12394) और दरभंगा संपर्क क्रांति सुपरफास्‍ट (ट्रेन नंबर 12565 व 12566) को भी डायवर्ट किया गया है. ये दोनों प्रीमियर ट्रेनें 8 और 9 सितंबर 2023 को नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन के बजाय आनंद विहार टर्मिनल पर पहुंचेंगी. ऐसे में इन दोनों तिथियों को इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को विशेष ध्‍यान रखना होगा. यात्रा करने से पहले ट्रेन का शेड्यूल और डेस्टिनेशन स्‍टेशन को लेकर पहले से सूचना रखनी होगी, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो. बता दें कि इन दोनों ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों में से बड़ी संख्‍या में लोग नई दिल्‍ली या फिर उसके आसपास के इलाकों में रहते हैं. ऐसे में नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर उतरने से काफी सहूलियत होती है.

संपूर्ण क्रांति सुपरफास्‍ट ट्रेन
संपूर्ण क्रांति सुपरफास्‍ट ट्रेन प्रीमियर ट्रेनों में से एक है. यह ट्रेन प्रतिदिन राजेंद्र नगर टर्मिनल से चलकर पटना, दीन दयाल उपाध्‍याय, कानपुर सेंट्रल से होते हुए नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पहुंचती है. इस ट्रेन में कंफर्म टिकट लेना काफी मुश्किल होता है. आमतौर पर बुकिंग शुरू होते ही तुरंत फुल हो जाती है. यह ट्रेन महज 12 घंटे में पटना से द‍िल्‍ली पहुंच जाती है. यह ट्रेन अक्‍सर समय पर डेस्टिनेशन तक पहुंचती है. बता दें कि कुछ महीने पहले आरा और बक्‍सर में इस ट्रेन का ठहराव दिया गया है.

दरभंगा-नई दिल्ली संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस
दरभंगा-नई दिल्ली संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस की गिनती भी प्रीमियर ट्रेनों में होती है. उत्‍तर बिहार के प्रमुख स्‍टेशनों से होते हुए यह ट्रेन नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पहुंचती है. यह ट्रेन दरभंगा से चलकर समस्‍तीपुर, हाजीपुर, सीवान, गोरखपुर और कानपुर सेंट्रल होते हुए दिल्‍ली पहुंचती है. इस ट्रेन में भी कंफर्म टिकट लेना काफी कठिन है. बुकिंग शुरू होते ही अधिकांश टिकट बुक हो जाती हैं. ऐसे में इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को सतर्क रहते हुए समय पर बुकिंग करानी होती है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *