हार्दिक पंड्या ने हार पर कुछ यूं डाली मिट्टी, टी20 वर्ल्ड कप के लिए दिया दिलासा, बोले- जब मैं आया तो..

वेस्टइंडीज के खिलाफ (IND vs WI) टीम इंडिया ने पहले वनडे सीरीज को जैसे-तैसे अपने नाम किया. वहीं, टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने लगातार दो हार के साथ शुरुआत की और फिर बमुश्किल अंदाज में वापसी की. लगातार दो मुकाबले जीतकर भारतीय टीम ने विंडीज को डिसाइडर मैच में टक्कर दी. लेकिन यह मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा नजर आया. भारत को 8 विकेट से वेस्टइंडीज से ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने इसपर मिट्टी डाली है.

पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन टीम के टी20 स्टार सूर्यकुमार यादव ने बनाए. उन्होंने महज 45 गेंद में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 65 रन बनाए. वहीं, युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने भी 27 रन की तेज पारी खेलकर अपना काम कर दिया. लेकिन बाकी बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप नजर आई. जिसके कारण भारत के स्कोरकार्ड पर महज 165 रन लगे. वहीं, जवाब में उतरी वेस्टइंडीज की टीम के दो बैटर मेहमानों पर हावी दिखे. निकोलस पूरन और सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग के बीच शतकीय साझेदारी हुई. हालांकि, पूरन अपने अर्धशतक से चूक गए थे. लेकिन किंग ने 55 गेंद में 85 रन की आतिशी पारी से यह सीरीज अपनी टीम की झोली में डाल दी. विंडीज ने डिसाइडर मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की है. करारी शिकस्त के बाद भारत के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इस हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

इससे काफी कुछ सीखा है- हार्दिक पंड्या

मैच के बाद हार्दिक ने कहा, ‘जब मैं आया तो हमने लय खो दी और स्थिति का फायदा नहीं उठा सके. मेरा मानना है कि हम खुद को चुनौती देंगे. हम बेहतर बनने की कोशिश करते रहते हैं. अंत में, यह ठीक है, हमें ज्यादा समझाने की जरूरत नहीं है. मुझे पता है ग्रुप में लड़के कैसे हैं. इसे सही करने के लिए हमारे पास पर्याप्त समय है. हारना कई बार अच्छा होता है. सकारात्मक पक्ष पर, हमने बहुत कुछ सीखा है. प्लेयर्स ने अपना कैरेक्टर दिखाया है जिसका श्रेय उनको जाता है. वे आते रहे और कुछ नया करने की कोशिश करते रहे, यह प्रक्रिया का हिस्सा है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *