24 घंटे के भीतर वेस्टइंडीज और भारत होंगे आमने-सामने, जो जीता वो ले जाएगा ट्रॉफी, हार्दिक पंड्या रचेंगे इतिहास ?

भारत और वेस्टइंडीज की टीम के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज अब तक बेहद रोमांचक रही है. टीम इंडिया ने लगातार दो मैच हारने के बाद जोरदार वापसी की और अगले दो मुकाबले जीतकर 2-2 की बराबरी पर खड़ी है. सीरीज के चौथे मुकाबले में 9 विकेट की एकतरफा जीत के बाद अब निर्णायक मुकाबले को भारत अपने नाम कर इतिहास रचना चाहेगा. भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या के पास यह बड़ा मौका होगा.

वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार को चौथे टी20 मुकाबले में खेलने उतरी भारतीय टीम ने दमदार जीत हासिल कर सीरीज में 2-2 की बराबरी की. टॉस जीतकर वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी के आगे विंडीज टीम 8 विकेट पर 178 रन का स्कोर खड़ा किया. शिमरोन हेटमायर ने 61 रन की पारी खेली जबकि शोई होप ने 45 रन बनाए. भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट चटकाए तो कुलदीप यादव को दो सफलता मिली.

एकतरफा जीत से बराबरी

179 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की यशस्वी जायसवाल और शुभम गिल की ओपनिंग जोड़ी वेस्टइंडीज को मैच के पूरी तरह से बाहर कर दिया. पहले विकेट के लिए दोनों ने रिकॉर्ड 165 रन की साझेदारी निभाते हुए मैच को लगभग खत्म कर दिया. शुभमन 77 रन बनाकर आउट हुए तो यशस्वी जायसवाल ने दूसरे ही टी20 मैच में नाबाद 84 रन की पारी खेल डाली. 51 गेंद पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से इस पारी को खेलने वाले युवा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

24 घंटे के भीतर ही भारत और वेस्टइंडीज की टीमों आपस में निर्णायक टी20 मुकाबले में खेलने उतरेगी. 5 मैचों की सीरीज में 4 मुकाबलों के बाद दोनों टीमों 2-2 की बराबरी पर है. भारतीय टीम के पास सीरीज के दौरान इतिहास रचने का मौका है. 5 मैचों की टी20 सीरीज में आज तक किसी भी टीम ने पहले दो मैच हारने के बाद जीत दर्ज नहीं की है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारत सीरीज अपने नाम कर यह रिकॉर्ड बनाना चाहेगा.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *