यशस्वी-गिल की जोड़ी ने रचा इतिहास, बाबर-रिजवान को छोड़ा पीछे, भारत के लिए भी बनी नंबर-1

भारत और वेस्टइंडीज के बीच लॉडरहिल में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जोड़ी ने इतिहास रच दिया है. दोनों खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह खास रिकॉर्ड पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के नाम दर्ज था. इस सलामी जोड़ी ने साल 2021 में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट लिए थे 158 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी.

यही नहीं यशस्वी और गिल की जोड़ी देश के लिए टी20 फॉर्मेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है. यशस्वी और गिल से पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा और केएल राहुल के नाम दर्ज था. साल 2019 में रोहित और राहुल ने वानखेड़े में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 135 रन जोड़े थे.

यशस्वी और गिल ने लॉडरहिल में मचाया गदर:

चौथे टी20 मुकाबले में यशस्वी और गिल का बल्ला जमकर चला. इन दोनों बल्लेबाजों ने लॉडरहिल में सभी कैरेबियन गेंदबाजों की जमकर खबर ली. इस बीच यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 51 गेंद में जहां 11 चौके एवं तीन छक्के की मदद से नाबाद 84 रन निकले.

वहीं शुभमन गिल 47 गेंद में तीन चौके एवं पांच छक्के की मदद से 77 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 15.3 ओवर में 165 रन की शतकीय साझेदारी हुई.

भारत को 9 विकेट से मिली जीत:

लॉडरहिल में खेला गया चौथा टी20 मुकाबला भारतीय टीम के लिए ‘करो या मरो’ मुकाबला था. लेकिन टीम इंडिया यहां बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 18 गेंद शेष रहते नौ विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही. विपक्षी टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाने में कामयाब हुई थी.

वहीं भारतीय टीम ने यशस्वी और गिल की उम्दा पारियों के बदौलत इस लक्ष्य को 17 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. भारत की जीत में उम्दा पारी के लिए यशस्वी जायसवाल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *