नई दिल्ली। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में आज कमजोरी दर्ज की जा रही है। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की कमजोरी के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में रुपया 69.39 प्रति डॉलर के भाव पर खुला। बीते सत्र में रुपया 69.36 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।
केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक अमेरिकी डॉलर में मजबूती का असर भारतीय घरेलू बाजार पर साफतौर पर दिख रहा है। अमेरिकी डॉलर में मजबूती से घरेलू बाजार में रुपये पर दबाव दर्ज किया जा रहा है। उनका कहना है कि अमेरिका से मिल रहे सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों से डॉलर को सपोर्ट मिल रहा है।
अजय कहते हैं कि रुपया 69.48 के स्तर पर सपोर्ट ले रहा है. रुपया अगर ये स्तर तोड़ता है तो नीचे में 69.34 का स्तर एक बार आ सकता है। उनका कहना है कि मौजूदा हालात में रुपये में रेसिस्टेंस 69.84 है। अगर रुपया इस स्तर को तोड़ता है रुपये में कमजोरी गहरा सकती है और भाव 70.06 के स्तर तक जा सकता है।