41 साल के ‘पुष्पा’ एक्टर पर जब हावी हुआ तनाव, इतने हुए परेशान कि चले गए US, अब 1 फिल्म के लेते हैं इतने करोड़!

मनोरंजन की दुनिया जितनी जगमग नजर आती है, उतनी ही यहां पर परेशानियां भी हैं. यहां हर एक्टर पर खुद को इंडस्ट्री में ​बनाए रखने का प्रेशर रहता है. कई ऐसे उदाहरण हैं, जब एक्टर्स मनोरंजन जगत का यह तनाव झेल नहीं पाए. कुछ कलाकार ऐसे भी हैं, जिनकी पहली फिल्म ही डिजास्टर साबित हुई और उनके लिए उसके बाद का समय निकालना बेहद मुश्किल रहा. साउथ ऐसे ही एक हिट एक्टर हैं,​ जिनके लिए शुरुआत इतनी आसान नहीं थी.

जिस एक्टर की हम बात कर रहे हैं, उसने अपने करियर की शुरुआत में खूब परेशानियां देखीं. लेकिन हार मानने की बजाय ब्रेक लिया और फिर से अपनी नई पारी शुरु की. आज एक्टर अपने दम पर फिल्म खींचने में सक्षम हैं.

यहां जिस कलाकार की बात हो रही है वह हैं फहाद फासिल. बीते दिनों फिल्म ‘पुष्पा’ के जरिए इन्होंने खूब वाहवाही लूटी थी. फिल्म में ‘भंवर सिंह शेखावत’ का किरदार निभाकर उन्होंने अल्लू अर्जुन को कड़ी टक्कर दी थी. अब वे फिल्म के दूसरे पार्ट ‘पुष्पा 2’ में नजर आएंगे.

फहाद फासिल का जन्म केरला में 8 अगस्त 1982 को हुआ था. 41 साल के फहाद निर्देशक फासिल के बेटे हैं. फहाद ने फिलोसॉफी में मास्टर डिग्री ली है. फहाद के एक भाई हैं फरहान ​फाजिल. साल 2014 में उन्होंने Nazriya Nazim से शादी की थी.

फहाद फासिल साल 2002 में Kaiyethum Doorath फिल्म से डेब्यू किया था और इसे उनके पिता ने ही निर्देशित किया था. ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही थी और यही वह समय तक जब उनके सामने कई परेशानियां आईं. फिल्म के फ्लॉप होने का कसूरवार पिता को ठहराया गया.

फहाद नेगेटिव कमेंट्स से इतने परेशान हुए कि उन्हें खुद सामने आना पड़ा. उन्होंने कहा कि फिल्म की असफलता के जिम्मेदार ​पिताजी नहीं हैं. बल्कि वे बिना तैयारी के फिल्मों में आए थे इसलिए मूवी सफल नहीं हुई. डेब्यू मूवी ने फहाद को मानसिक तौर पर काफी परेशान कर दिया.

फहाद उस समय सिर्फ 19 साल के थे. इसके बाद उन्होंने 7 साल का ब्रेक लिया और वे यूएस अपनी पढ़ाई पूरी करने चले गए. इसके बाद वे एक बार फिर फिल्म ‘केरला कैफे’ के जरिए फिल्मी दुनिया में लौटे. फिल्म में ममूटी, सुरेश गोपी, पृथ्वीराज राजसुकुमारन, नित्या मेनन आ​दि कलाकार थे और यह सुपरहिट रही थी.

फहाद को इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा और वे आज साउथ के बड़े कलाकार माने जाते हैं. बीते दिनों वे कमल हासन के साथ ‘विक्रम’ में नजर आए थे. वे एक फिल्म के 5 से 6 करोड़ रुपये लेते हैं. वहीं, उनकी नेथवर्थ करीब 36 करोड़ रुपये है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *