वर्ल्ड कप से पहले रोहित पर दिखा पाकिस्तान के गेंदबाजों का डर! कहा- सब… रितिका ने भी दिया रिएक्शन

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटी हुई है. वर्ल्ड कप के मुकाबले 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में ही खेले जाने हैं. भारतीय टीम 2011 के बाद से वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है. बतौर कप्तान रोहित टी20 वर्ल्ड कप के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब भी नहीं दिला सके. ऐसे में उन पर भी दबाव होगा. टीम को पाकिस्तान से भी मुकाबला खेलना है. 2021 के टी20 वर्ल्ड कप के मैच में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा और केएल राहुल को बोल्ड किया था. इतना ही नहीं टी20 और वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान की टीम भारत को हराने में भी सफल रही थी. अब रोहित ने पाकिस्तान की गेंदबाजी को लेकर बयान दिया है.

रोहित शर्मा ने अमेरिका में अपनी क्रिकेट एकेडमी खोली है. उसी इवेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक फैंस रोहित से यह पूछते हुए दिखाई दे रहा है कि आपको पाकिस्तान की टीम में अभी कौन सा बॉलर हार्ड दिख रहा है. इस पर भारतीय कप्तान रोहित ने कहा कि सभी अच्छे बॉलर हैं. मैं किसी का नाम नहीं लूंगा भाई. बड़ा-बड़ा कंट्रोवर्सी होता है. एक का नाम लो, तो दूसरे को अच्छा नहीं लगता है. सभी अच्छे प्लेयर हैं. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूदा रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह भी अपनी हंसी नहीं रोक सकीं.

तीनों फॉर्मेट कैसे खेलते?
रोहित शर्मा और विराट कोहली अभी भारतीय टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं. टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज खेल रही है. टीम पहले दोनों टी20 मुकाबले हार चुकी है. टी20 टीम से बाहर चलने के सवाल पर कप्तान रोहित ने कहा कि अभी वर्ल्ड कप सामने हैं. ऐसे में तीनों फॉर्मेट खेलना आसान नहीं है. बड़े इवेंट से पहले हम तरोताजा होना चाहते हैं. इससे हमें खुद को नए सिरे से तैयार करने का मौका मिलेगा. मालूम हो कि भारत को वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है. भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो सकती है. यह मुकाबला 15 अक्टूबर को तय है, लेकिन नवरात्रित को देखते हुए इसके शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है.

वर्ल्ड कप से पहले 30 अगस्त से एशिया कप शुरू हो रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को श्रीलंका में अहम मैच होना है. दोनों टीमें सुपर-4 के अलावा फाइनल में भी एक-दूसरे के खिलाफ उतर सकती हैं. एशिया कप वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से अहम है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *