सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिलने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता को सोमवार को फिर से बहाल कर दिया गया है. ऐसे में लोकसभा में केरल के वायनाड का प्रतिनिधित्व करने वाले राहुल गांधी की 138 दिन के बाद संसद भवन में वापसी हुई. वो सोमवार को लोकसभा में नजर आए. मोदी सरनेम विवाद में अदालती आदेश के बाद 23 मार्च को उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई थी.
अप्रैल 2024 में देश में लोकसभा चुनाव होने हैं. इससे करीब एक साल पहले मोदी सरनेम मानहानि मामले में सूरत जिला अदालत के आदेश के तुरंत बाद लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता को रद्द कर दिया था. अब 138 दिन बाद लोकसभा सचिवालय की तरफ से सोमवार सुबह यह बताया गया कि राहुल गांधी की सदस्यता को फिर से बहाल कर दिया गया है.
लोकसभा सचिवालय की तरफ से कुछ दिनों पहले ही कहा गया था कि राहुल गांधी की सदस्यता को सुप्रीम कोर्ट के आदेश की प्रमाणित प्रति को पढ़ने के बाद ही बहाल किया जाएगा. आदेश की प्रति मिलने के बाद सोमवार सुबह बिना देरी करे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की सदस्यता को बहाल कर दिया गया. सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाने के बाद ऐसा संभव हो सका है.
सबसे पहले सूरत की जिला अदालत ने मोदी सरनेम मानहानि मामले में राहुल गांधी को दोषी ठहराते हुए उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी. यह सजा गुजरात से बीजेपी विधायक पुर्णेश मोदी की याचिका पर सुनाई गई थी. मानहानि की धाराओं के तहत अधिकतम दो साल की सजा का प्रावधान है. इस मामले में राहुल को अधिकतम सजा ही दी गई थी.
पेश मामले में गुजरात हाई कोर्ट से भी राहुल गांधी को राहत नहीं मिली थी, जिसके चलते उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. संसद के नियमों के तहत किसी भी सासंद को अगर दो साल या इससे अधिक सजा होती है तो उनकी सदस्यता को रद्द कर दिया जाता है. सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगा दी थी कि अगर उनकी सजा एक दिन भी कम 9होती तो वो संसद से अयोग्य करार नहीं दिए जाते.
राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने को I.N.D.I.A गठबंधन विपक्ष की बड़ी जीत की तरह पेश कर रहा है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से भी सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद केंद्र सरकार पर निशाना साधा गया. पार्टी की तरफ से सत्यमेव जयते के पोस्टर लगाए गए. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह कहकर राजनीति में हलचल पैदा कर दी कि राहुल गांधी अगले पीएम पद के चेहरे होंगे.