चीन पर कुदरत की मार! बीजिंग में बाढ़ का तांडव, 20 लोगों की मौत, 27 लापता, देखें खौफनाक मंजर

चीन में बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है. खासकर राजधानी बीजिंग में इसके कारण हालात खराब हो गए हैं. राजधानी बीजिंग (Beijing Flood) के आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 27 लोग लापता हो गए हैं. सरकार ने मंगलवार को बताया कि बाढ़ से सड़कें नष्ट हो गईं, पेड़ उखड़ गए और बिजली गुल हो गई.

बीजिंग में आमतौर पर गर्मियां शुष्क होती हैं, लेकिन इस साल रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ी. अन्य क्षेत्रों, विशेष रूप से चीन के दक्षिण में, गर्मियों में असामान्य रूप से भीषण बाढ़ का सामना करना पड़ा है. जिससे कई मौतें हुईंं. वहीं देश के अन्य हिस्से सूखे से जूझ रहे हैं.

बीजिंग के पश्चिमी छोर पर मेंटौगौ जिले में सड़कों पर पानी का बहाव इतना तेज था कि उसमें कारें बह गईं. एक निवासी लियू शुआनबाओ ने कहा, ‘सड़क पर खड़ी कारें तैर गईं और बह गईं. मेरे अपार्टमेंट के पीछे खड़ी कुछ कारें केवल एक मिनट में गायब हो गईं.’

आपातकालीन कर्मचारियों ने मंगलवार को सड़कों को साफ करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया, जबकि निवासी कीचड़ से गुजर रहे थे. मेंटौगौ के एक अन्य निवासी वू चांगपो ने कहा, ‘न तो अधिकारियों और न ही आम लोगों को उम्मीद थी कि इतनी भारी बारिश होगी. कई जगहों पर भूस्खलन हुए और गांवों में बाढ़ आ गई. मैं इन रिपोर्ट्स को देखकर बार-बार रोया.’

आधिकारिक शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, बीजिंग में ग्यारह लोगों की मौत की सूचना मिली है और अधिकारी 27 लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं. वहीं राजधानी के पास के हेबेई प्रांत में नौ मौतें हुई हैं.

फीनिक्स टीवी ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि राजधानी के फांगशान जिले में लगभग 60,000 घरों की बिजली गुल हो गई. शिन्हुआ ने कहा कि बीजिंग के दक्षिण-पश्चिम में ज़ुओझोउ में, उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों से लगभग 125,000 लोगों को आश्रयों में ले जाया गया.

बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने स्थानीय सरकारों को फंसे हुए लोगों को बचाने और जीवन और संपत्ति की क्षति को कम करने के लिए ‘पूरी कोशिश’ करने का आदेश जारी किया है. बीजिंग के पूर्व में स्थित तिआंजिन बंदरगाह की सरकार ने कहा कि 35,000 लोगों को उफनती योंगडिंग नदी के पास से निकाला गया है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *