Nuh Violence: नूंह हिंसा के बाद हरियाणा के 4 जिलों में धारा 144, फरीदाबाद- गुरुग्राम में स्कूल बंद

हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की ओर से निकली एक शोभायात्रा को लेकर दो पक्षों में टकराव हो गया. नूंह में हुई हिंसा के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने पूरी रात जिले भर में पेट्रोलिंग की. हरियाणा के 4 जिलों नूहं, फरीदाबाद, रेवाड़ी और गुरुग्राम में धारा 144 लगाई गई है. फरीदाबाद और गुरुग्राम में मंगलवार को स्कूल बंद रहेंगे. हिंसा को देखते हुए झज्जर पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. एसपी अर्पित जैन के नेतृत्व ने 7 डीएसपी, करीब दो दर्जन एसएचओ समेत सैंकड़ों पुलिसकर्मियों को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है. स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को रिजर्व में भी गया है.

एसपी अर्पित जैन ने सोशल मीडिया पर फैलाई जाने वाली अफ़वाहों से बचने की एपीएल की है. साथ ही
सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले मेसेजों की मॉनिटरिंग शुरू कर दी गई है. जिला मुख्यालय पर फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर डाले जा रहे मेसेजों की मॉनिटरिंग की जा रही है. भड़काऊ भाषण या बयान देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं. झज्जर जिले में माहौल खराब ना हो इसके लिए पुलिस चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखे हुए है.

इस बीच खबर है कि गुरुग्राम में एक मस्जिद को आग के हवाले कर दिया गया है. इसमें 5 लोगों को गंभीर चोट आई है, जिसमें से 3 की हालत नाजुक बनी हुई है. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. सेक्टर -57 में स्थित मस्जिद को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले किया था, जिसके बाद गुरुग्राम में भी धारा 144 लगा दी गई है. इस बीच प्रशासन के तरफ से दोनों पक्षों से शांति की अपील की गई है.

एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल
एक अधिकारी ने बताया कि नूंह हिंसा में करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. उनमें से आठ को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया. होडल के पुलिस उपाधीक्षक सज्जन सिंह के सिर में और एक इंस्पेक्टर के पेट में गोली लगी. वहीं नीरज नाम के होम गार्ड की अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि जलाए गए वाहन जुलूस का हिस्सा रहे लोगों और पुलिस के थे. एक वीडियो क्लिप में कम से कम चार कारों को जलते हुए देखा जा सकता है. एक अन्य कथित वीडियो में पुलिस की दो क्षतिग्रस्त कारें दिखाई दे रही हैं. क्लिप में गोलियों की आवाज भी सुनी जा सकती है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *