इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच एशेज सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. लंदन के केनिंग्टन ओवल में जारी इस टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की ओर से रखे गए 384 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मेजबानों को करारा जवाब दिया है. विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) और उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने नाबाद शतकीय साझेदारी कर मैच में रोमांच पैदा कर दिया है. दोनों ने बर्षा से बाधित मुकाबले के चौथे दिन स्टंप्स तक 135 रन जोड़ लिए थे. वॉर्नर और ख्वाजा अर्धशतक जड़कर नाबाद हैं.
बारिश की वजह से चौथे दिन का खेल जल्द खत्म करना पड़ा. पांचवें और आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 249 रन जरूरत है जबकि उसके पूरे 10 विकेट सुरक्षित हैं. पांचवें दिन 98 ओवर का खेल होगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. सीरीज का चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा था. यदि इस टेस्ट को कंगारू टीम हार भी जाती है तो सीरीज 2-2 की बराबरी पर छूटेगी. ऐसे में एशेज ट्रॉफी पर हक ऑस्ट्रेलिया का ही होगा.
ख्वाजा ने टेस्ट करियर के 5 हजार रन पूरे किए
उस्मान ख्वाजा ने इस दौरान टेस्ट करियर का 5 हजार रन पूरे किए. वह 130 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 69 रन बनाकर नाबाद हैं वहीं डेविड वॉर्नर 99 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 58 रन पर नाबाद हैं. इससे पहले इंग्लैंड की दूसरी पारी 395 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड की ओर से चौथे दिन के खेल की शुरुआत 9 विकेट पर 389 रन से की. तीसरे दिन के नाबाद लौटे बैटर स्टुअर्ट ब्रॉड (2) और जेम्स एंडरसन (8) ने की. उसने चौथे दिन अपने कुल रन संख्या में 6 रन और जोड़े. अपना आखिरी मैच खेल रहे ब्रॉड 8 रन पर नाबाद लौटे.
स्टार्क और मर्फी ने झटके 4-4 विकेट
इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में पूर्व कप्तान जो रूट 9 रन से अपना शतक चूक गए थे. जबकि ओपनर जैक क्राउली 73 रन बनाकर पवेलियन लौटे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और टॉड मर्फी ने चार चार विकेट चटकाए. जोश हेजलवुड और कप्तान पैट कमिंस ने एक एक विकेट लिया.