बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दूसरे और और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में टी20 के स्टाइल में बैटिंग कर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है. श्रीलंका और पाकिस्तान टीमें कोलंबो के सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब में आमने सामने हैं. श्रीलंका की पहली पारी में 200 के भीतर समेटने के बाद पाकिस्तान ने गजब की शुरुआत की. उसने देखते ही देखते 21 सदी का टेस्ट में अपना सबसे तेज 100 रन बनाए. पाकिस्तान की इस नए अप्रोच को ‘बॉबीबॉल’ का नाम दिया जा रहा है. पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में धुआंधार बैटिंग करते हुए 100 गेंदों पर शतक ठोक डाले.
बरार अहमद (69/4) और नसीम शाह (41/3) की अगुआई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद अब्दुल्ला शफीक की आक्रामक पारी के दम पर पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन श्रीलंका के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली. श्रीलंका की पहली पारी को 166 रन पर समेटने के बाद पाकिस्तान ने पहले दिन स्टंप्स तक 2 विकेट पर 145 रन बना लिए. स्टंप्स के समय सलामी बल्लेबाज शफीक 74 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं और कप्तान बाबर आजम आठ रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं.
दो मैचों की इस सीरीज में पाकिस्तान 1-0 से आगे है. श्रीलंका की पारी को सस्ते में समेटने के बाद पाकिस्तान ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती ओवर में छह से अधिक की रन गति से रन बनाए. टीम ने 50 गेंद में 50 और 100 गेंद में रनों का शतक पूरा किया. इसके बाद से ही ट्विटर पर ‘बॉबीबॉल’ ट्रेंड करने लगा. शफीक ने इस दौरान 49 गेंद में अपने टेस्ट करियर का 5वां अर्धशतक पूरा किया जबकि शान मसूद ने 44 गेंद में अपना पचासा जड़ा.
दो मैचों की इस सीरीज में पाकिस्तान 1-0 से आगे है. श्रीलंका की पारी को सस्ते में समेटने के बाद पाकिस्तान ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती ओवर में छह से अधिक की रन गति से रन बनाए. टीम ने 50 गेंद में 50 और 100 गेंद में रनों का शतक पूरा किया. इसके बाद से ही ट्विटर पर ‘बॉबीबॉल’ ट्रेंड करने लगा. शफीक ने इस दौरान 49 गेंद में अपने टेस्ट करियर का 5वां अर्धशतक पूरा किया जबकि शान मसूद ने 44 गेंद में अपना पचासा जड़ा.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का निकनेम बॉबी है. फैंस ने बाबर के इस निकनेम से जोड़कर देख रहे हैं. फैंस का कहना है कि पाकिस्तान क्रिकेट के लिए यह नया दौर है. जिसमें इस तरह की धुआंधार बैटिंग शामिल है. शान मसूद और अब्दुल्ला शफीक की 42 गेंदों पर 50 रन की साझेदारी उदाहरण है.
असिता फर्नांडो ने पारी के तीसरे ओवर में इमाम उल हक (छह) को आउट करने के बाद अपने दूसरे स्पैल मे मसूद को चलता किया. मसूद ने 47 गेंद की पारी में चार चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए शफीक के साथ 108 रन की तेज तर्रार साझेदारी की. शफीक जब 42 रन पर थे तब प्रभात जयसूर्या ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच टपका कर जीवन दान दिया. उन्होंने अब तक 99 गेंद की नाबाद पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए हैं.
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का श्रीलंका का फैसला गलत साबित हो गया. बारिश के कारण मैच एक घंटा विलंब से शुरू हुआ लेकिन शुरू होते ही सलामी बल्लेबाज निशान मदुशंका (4) तीसरे ओवर में रन आउट हो गए. कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने शाहीन अफरीदी की गेंद कवर में खेली और रन लेने के लिए दौड़े लेकिन शान मसूद के थ्रो ने गिल्लियां बिखेर दी जबकि मदुशंका क्रीज तक नहीं पहुंचे थे.
कुसल मेंडिस छह रन बनाकर अफरीदी की गेंद पर कवर में कैच दे बैठे. नसीम शाह ने एंजेलो मैथ्यूज (नौ ) और करूणारत्ने (17) को लगातार दो ओवरों में आउट किया. श्रीलंका ने 36 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे. धनंजय डिसिल्वा और दिनेश चांदीमल ने पांचवें विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी करके श्रीलंका को मैच में वापसी कराने की कोशिश की. नसीम ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान चांदीमल को 34 रन पर आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. डिसिल्वा 57 रन बनाकर अबरार का शिकार बने.
इन दोनों की साझेदारी टूटने के बाद पाकिस्तान के गेंदबाज फिर से मैच पर हावी हो गए. रमेश मेंडिस (27) ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ टीम के स्कोर को 160 के पार पहुंचाया.