बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में कथित तौर पर नीतीश कुमार की ‘बेइज्जती’ को लेकर भाजपा लगातार निशाना साध रही है. इसी क्रम में बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने सीएम नीतीश पर कटाक्ष भी किया और सलाह भी दी है. भाजपा सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार कितना भी छिपाएं और मुस्कुराने का प्रयास करें, यह उनकी नाराजगी को छिपा नहीं पाएगी. मलमास मेला और राजगीर तो बहाना है.
सुशील मोदी ने कहा, हमलोग उनको बरसों से जानते हैं. वह जब नाराज होते हैं तो इसी प्रकार से बायकॉट करते हैं और शामिल नहीं होते हैं. उनको आखिर बताना चाहिए कि जब चार्टर प्लेन था उनके साथ था तो क्या जल्दीबाजी थी? प्रेस कांफ्रेंस में क्यों शामिल नहीं हुए और पटना आने के बाद एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों के जवाब क्यों नहीं दिए?
अब तो कन्वेर न बने नीतीश
सुशील मोदी ने आगे कहा, मैं तो नीतीश जी को सुझाव दूंगा जिस तरह से आप का अपमान किया गया है; अगर मुंबई की बैठक में कन्वेनर बनाया भी जाए तो आपको इसे लेने से इनकार कर देना चाहिए क्योंकि आपके लिए कन्वेनर बहुत छोटी चीज है. इतनी फजीहत, इतना अपमान और तब जाकर कन्वेंनर बनना ठीक नहीं है. सभी लोग प्रधानमंत्री नहीं बनने की बात कर रहे हैं, लेकिन मौका लगेगा तो सब लोग एक तैयार हो जाएंगे.
ललन सिंह पर किया कटाक्ष
सुशील मोदी ने इशारों में जदयू अध्यक्ष ललन सिंह पर तंज कसते हुए मीडिया से पूछा, उनकी संगत में कौन लोग हैं, भ्रष्टाचार के सजायाफ्ता लोग हैं. जो लालू यादव के खिलाफ दिल्ली में लड़ते रहे, जिनको जेल भिजवाया और जिनके ऊपर मुकदमा करवाया, आप जाकर उनको पुचकार रहे हैं. उनके एडवाइजर इसी तरह के लोग हैं. जदयू के लोग क्या कर रहे हैं.
सपना तो सपना ही रह जाएगा
भाजपा नेता ने कहा, ममता जी हों या अरविंद केजरीवाल हों या नीतीश कुमार हों हर के मन में लड्डू फूट रहे हैं. एक दिन के लिए ही क्यों न हो, सबकी इच्छा तो यही है कि कम से कम हम प्रधानमंत्री पद की शपथ लें और बाहर से कह रहे हैं कि मैं पीएम पद की रेस में नहीं हूं. नीतीश कुमार ने भी हमलोगों से पीएम बनने की खातिर ही गठबंधन तोड़ा और अब महागठबंधन के माध्यम से प्रधानमंत्री बनने का मौका खोज रहे हैं. लेकिन, उनका सपना सपना ही रह जाएगा.