महंगाई जो न करवाए…अब खाने का तेल चुरा रहे पाकिस्तानी, पुलिस वैन की आड़ में स्टॉक ही लूट लिया

पाक‍िस्‍तान इन द‍िनों तंगहाली और बदहाली के बुरे दौर से गुजर रहा है. पाक‍िस्‍तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ जहां दुन‍िया के कई देशों और आईएमएफ से उधार मांगने को लेकर ठोकरें खा रहे हैं. वहीं मुल्‍क की आवाम के पास खाने को दो वक्‍त की रोटी भी नहीं है. खाने पीने की चीजों से लेकर पेट्रोल-डीजल और हर छोटी-बड़ी चीजों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं. पेट्रोल-डीजल बचाने को पाक सेना ने कई सख्‍त कदम भी अख्‍त‍ियार कि‍ए हैं. ऐसे में अब मुल्‍क की बदहाली बयां करने वाले नई घटनाएं भी सामने आ रही हैं.

ताजा मामला पुल‍िस वैन के जर‍िये खाना पकाने के तेल (Cooking Oil looting) के स्‍टॉक को लूटने वाले एक ग‍िरोह का सामने आया है. बताया जाता है क‍ि डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल में खाना पकाने के तेल का स्टॉक ले जाने वाले मालवाहक वाहनों को लूटा जाता था.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताब‍िक एआरवाई ने बताया कि कराची पुलिस ने कुक‍िंग ऑयल लूटने वाले एक 3 सदस्यीय गिरोह को गिरफ्तार करने में कामयाबी हास‍िल की है. यह ग‍िरोह खाना पकाने के तेल का स्‍टॉक ले जाने वाली मालवाहक गाड़ी को न‍िशाना बनाता था. कराची पुल‍िस ने गुरुवार को गार्डन मुख्यालय के पास छापेमारी के दौरान गिरोह के 5 से अधिक संदिग्धों के नाम का खुलासा क‍िया.

पुल‍िस के मुताब‍िक कुक‍िंग ऑयल लूटपाट मामले में गोदाम का मालिक, एक कर्मचारी और एक पुलिसकर्मी शामिल है. हथि‍यारबंद लोग डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल में खाना पकाने के तेल का स्टॉक ले जाने वाली गाड़ी पर धावा बोलकर उसे लूट लेते थे. पुल‍िस का कहना है क‍ि प‍िछले माह दर्जनों लूट की वारदातें हुई थीं. इस तरह की डकैती करने के बाद आरोपी खाने के तेल को गोदाम में छिपा देते थे.

क्लिफ्टन डिवीजन पुलिस ने इस अपराध का पर्दाफाश करने के ल‍िए एक सीक्रेट ऑपरेशन चलाया था. इस माह की शुरुआत में डिफेंस और क्लिफ्टन क्षेत्र में ऐसी घटनाएं रोकने के ल‍िए योजनाबद्ध तरीके से काम क‍िया और गुप्त ऑपरेशन में दो व्यक्तियों को पकड़ने में मदद म‍िली. दोनों संदिग्धों अशरफ उर्फ ​​अच्छो और आसिफ पर चोरों के एक गिरोह का नेतृत्व करने का आरोप है, जिन्होंने कराची के पॉश इलाके में कई डकैतियां भी डाली थीं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *