पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को ललकारा, भारत की गेंदबाजी कमजोर, पाक टीम पीट देगी- अजमल

अजमल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, भारत की गेंदबाज हमेशा से ही कमजोर रही है. अभी हाल फिलहाल में आकर मोहम्मद सिराज ने अच्छी गेंदबाजी की है. मोहम्मद शमी बहुत ही अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं. स्पिनर में मुझे लगता है कि रवींद्र जडेजा ही आएंगे. पाकिस्तान के लिए जो मुश्किल खड़ी कर सकते हैं वो जसप्रीत बुमराह हैं लेकिन उनकी फिटनेस पर सवाल है.

भारत में खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम खेलेगी या नहीं अब तक कुछ भी तय नहीं हुआ है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सरकार से पत्र लिखकर इस बात पर अपना रुख साफ करने कहा है कि टीम को भारत में वर्ल्ड कप खेलने जाना चाहिए या नहीं. विश्व कप को लेकर पाकिस्तान ने काफी शर्तें रखी थी लेकिन आईसीसी ने उसे ठुकरा दिया.

भारत और पाकिस्तान की टीम का सामने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 15 अक्टूबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है. इस मैच के आयोजन स्थल पर आपत्ति जताते हुए पाकिस्तान ने इसे बदलने की मांग की थी. आईसीसी ने इसे मानने से मना कर दिया. अब इस मुकाबले को लेकर पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल ने बेतुका बयान दिया है.

अजमल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, भारत की गेंदबाज हमेशा से ही कमजोर रही है. अभी हाल फिलहाल में आकर मोहम्मद सिराज ने अच्छी गेंदबाजी की है. मोहम्मद शमी बहुत ही अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं. स्पिनर में मुझे लगता है कि रवींद्र जडेजा ही आएंगे. पाकिस्तान के लिए जो मुश्किल खड़ी कर सकते हैं वो जसप्रीत बुमराह हैं लेकिन उनकी फिटनेस पर सवाल है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *