ब्रिटेन में किंग चार्ल्स से नहीं मिलना चाहते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन? रिपोर्ट में किया गया चैंकाने वाला दावा

इस साल मई में जब लंदन में किंग चार्ल्स की ताजपोशी की जा रही थी तो अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन नहीं पहुंचे थे. व्हाइट हाउस ने तब कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति जल्द ही ब्रिटेन की राजकीय यात्रा करेंगे. इस बीच ब्रिटिश मीडिया की खबर के अनुसार वह अगले महीने देश की यात्रा करने वाले हैं, लेकिन हो सकता है कि वह इस राजकीय यात्रा के दौरान किंग चार्ल्स से मुलाकात नहीं करें. जुलाई में जो बाइडन की लंदन यात्रा के दौरे पर सिर्फ एक ही कार्यक्रम है, जो नाटो गठबंधन के शिखर सम्मेलन पर केंद्रित है.

‘डेली मेल’ की खबर के अनुसार बकिंघम पैलेस में कोई भोज या 82 तोपों की सलामी नहीं दी जाएगी, जैसा कि चार साल पहले हुआ था. जब तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पूर्ण राजकीय यात्रा से सम्मानित किया गया था. खबर में कहा गया है कि वेस्टमिंस्टर एबे में महारानी कैमिला की ताजपोशी से पहले जो बाइडन ने जब किंग चार्ल्स से बात की तो उन्हें राजकीय यात्रा का निमंत्रण नहीं दिया गया.

जिल बाइडन पहुंची थीं राज्याभिषेक में
उन्होंने कहा, ‘राजकीय यात्रा के लिए कभी निमंत्रण नहीं दिया गया था. मुद्दा यह था कि कोरोनेशन को लेकर बाइडेन द्वारा चार्ल्स को तिरस्कृत करने के बारे में सुर्खियों से दूर रहने की कोशिश की जाए और यह दिखाया जाए कि दोनों के बीच एक अच्छा संबंध था. अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन ने महारानी के राज्याभिषेक में भाग लिया था, जबकि जो बाइडेन सितंबर में किंग चार्ल्स की मां महारानी एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार में मौजूद थे. श्रद्धांजलि देने पहुंचे बाइडन ने उनकी ताजपोशी पर किंग चार्ल्स और रानी कैमिला को ‘अमेरिका और ब्रिटेन के बीच स्थायी दोस्ती’ बताते हुए बधाई दी थी.

बाइडेन ने दोनों देशों के संबंधों को बताया था बेहतर
एक ट्वीट में जो बाइडन ने कहा था, दोनों देशों के संबंध हमारे लोगों के लिए ताकत का स्रोत हैं.’ उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि प्रथम महिला जिल बाइडेन इस ऐतिहासिक अवसर के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *