पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Former PM Imran Khan) के खासम खास माने जाने खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) के पूर्व मुख्यमंत्री परवेज खट्टक (Pervez Khattak) को पाकिस्तान के नेशनल अकाउंटबिल्टी ब्यूरो (NAB) ने पेशावर बीआरटी घोटाले (BRT Scam) मामले में पूछताछ का नोटिस जारी किया है. परवेज खट्टक इमरान खान (Imran Khan) का साथ छोड़ चुके हैं. लेकिन पाकिस्तानी फौज के इशारे पर उन्हें इमरान खान के खिलाफ प्रमुख गवाह बनाए जाने की कवायद शुरू की गई है. यह नोटिस परवेज खट्टक को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो के अतिरिक्त निदेशक सरदार अदनान आलम के हस्ताक्षर से जारी किया गया है जिसमें उन्हें आज इस ब्यूरो के उप निदेशक अब्दुल हसन के सामने पेश होने के निर्देश दिए गए हैं.
राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो द्वारा जारी नोटिस में पूर्व मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया गया है कि जब वह 2013 से 2018 तक खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री थे उस दौरान बस रैपिड ट्रांजिट पेशावर प्रोजेक्ट (Bus Rapid Transit Peshawar Project) में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ था. पूर्व मुख्यमंत्री पर आरोप है कि इस दौरान उन्होंने इस परियोजना की डिजाइन को बदलवाने के लिए पहले से जारी विभिन्न आदेशों को बदलने समेत अन्य मामलों में अहम भूमिका निभाई थी.
मसलन उन्होंने जिस सामान को मार्केट दर पर खरीदा जाना था उसकी कीमत 20% बढ़ा कर दिए जाने को अपनी सहमति दी थी. आरोप है कि इस परियोजना में करोड़ों रुपये का घोटाला (Scam) हुआ था और इसमें वहां के अधिकारी और राजनेता शामिल थे. बाद में इस मामले को जांच के लिए पाकिस्तानी सरकार (Pakistan Government) ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) को सौंप दिया था.
परवेज खट्टक को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का करीबी माना जाता है. साल 2013 में इमरान खान ने उन्हें खैबर पख्तूनख्वा का मुख्यमंत्री बनाया था और उसके बाद इमरान खान की सरकार में भी वे रक्षा मंत्री के तौर पर काम कर चुके हैं. इसके पहले भी एनएबी ने खान और खैबर-पख्तूनख्वा के पूर्व मुख्यमंत्री परवेज खट्टक के खिलाफ निजी यात्राओं के लिए आधिकारिक विमान का दुरुपयोग करने के आरोप में अपनी पहली कार्रवाई की थी. एनएबी के अध्यक्ष जावेद इकबाल ने ब्यूरो के प्रांतीय महानिदेशक को दो सरकारी हेलीकॉप्टरों के अनौपचारिक उपयोग पर खट्टक और खान के खिलाफ जांच करने का निर्देश दिये थे.