48 घंटे में ही टूट गया सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड, छक्के से पूरी की सेंचुरी, क्रिकेट के ‘सिकंदर’ का जवाब नहीं

ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर में जिम्बाब्वे की तरफ से वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ हुए मैच में 54 गेंद पर नाबाद 102 रन की पारी खेली थी. रजा के शतक की मदद से जिम्बाब्वे ने 316 रन के टारगेट को 41वें ओवर में ही हासिल कर लिया था. सिकंदर ने साथी सीन विलियम्स के जिम्बाब्वे के लिए सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड को महज 48 घंटे में ही तोड़ दिया था. विलियम्स ने नेपाल के खिलाफ विश्व कप क्वालिफायर में ही 70 गेंद में सेंचुरी जमाई थी. सिकंदर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में भी अर्धशतक ठोकने के साथ 2 विकेट लिए थे औऱ जिम्बाब्वे को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया था.

जिम्बाब्वे ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर के अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को 55 गेंद रहते 6 विकेट से हराया था. जिम्बाब्वे ने 316 रन के टारगेट को 40.5 ओवर में ही हासिल कर लिया था. ये क्वालिफायर में जिम्बाब्वे की लगातार दूसरी जीत थी. इस जीत में सिकंदर रजा का अहम रोल रहा था. उन्होंने पहले 4 विकेट झटके और फिर जिम्बाब्वे की तरफ से वनडे का सबसे तेज शतक ठोक टीम को जीत दिलाई थी.

सिकंदर रजा ने 316 रन का पीछा करते हुए महज 54 गेंद में 102 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने जिम्बाब्वे की तरफ से सबसे तेज वनडे शतक का भी रिकॉर्ड बनाया. सिकंदर से 2 दिन पहले ही सीन विलियम्स ने नेपाल के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वालिफायर में 70 गेंद में शतक ठोका था. ये तब वनडे में जिम्बाब्वे की तरफ से सबसे तेज सेंचुरी थी. लेकिन, 48 घंटे में ही सिकंदर ने सीन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया और 54 गेंद में जिम्बाब्वे के लिए सबसे तेज वनडे सेंचुरी ठोक दी थी.

सिकंदर ने इस पारी के दौरान छक्के से अपनी सेंचुरी पूरी की. उन्होंने वैन बिक के ओवर में दो छक्के लगाए और जीत के साथ ही शतक भी पूरा किया. सिकंदर ने नाबाद 102 रन की पारी के दौरान कुल 6 चौके और 8 छक्के उड़ाए. उन्होंने 189 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. सिकंदर ने जिम्बाब्वे की पारी के 39वें ओवर में शारिज अहमद के खिलाफ लगातार 3 छक्के मारे थे.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *