नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बवाल’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। कथित तौर पर विश्व युद्ध पर आधारित इस फिल्म को फैंस बड़े पर्दे पर नहीं देख सकेंगे। मूवी को थिएटर में देखने की आस लगाए बैठे फैंस के लिए बुरी खबर यह है कि फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने जा रही है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह फिल्म पूरी तरह से कमर्शियल मसाला एंटरटेनर की कैटेगरी में नहीं आती है। इसी को ध्यान में रखते हुए डायरेक्टर नितेश तिवारी, निर्माता साजिद नाडियाडवाला और स्टारकास्ट जान्हवी कपूर-वरुण धवन ने आपसी सहमति से इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया है। रिपोर्ट की मानें तो, मूवी अक्टूबर के महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी, जिसकी आधिकारिक घोषणा जल्द की जा सकती है।