रांची जमीन घोटाला: ईडी ने आईएएस छवि रंजन सहित 10 के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की फर्जी तरीके से खरीद-बिक्री मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने सोमवार को निलंबित आईएएस अधिकारी और रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन सहित दस आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है।

ED ने जमीन घोटाले में IAS छवि रंजन समेत 10 आरोपियों पर दायर की चार्जशीट, झारखंड सरकार से भी साझा किए सुबूत
Ranchi Land Scam सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की फर्जी तरीके से खरीद-बिक्री मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने सोमवार को निलंबित आईएएस अधिकारी और रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन सहित दस आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है।

उनमें 14 अप्रैल को गिरफ्तार बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, सेना के कब्जे वाली जमीन का फर्जी रैयत प्रदीप बागची, जमीन दलाल बरियातू के मिल्लत कालोनी निवासी रिम्स का कर्मी अफसर अली उर्फ अफ्सू खान, डोरंडा के मनी टोला का निवासी इम्तियाज अहमद, बड़ागाईं निवासी मोहम्मद सद्दाम हुसैन, तल्हा खान, फैयाज अहमद, चार मई को गिरफ्तार रांची के पूर्व उपायुक्त आईएएस छवि रंजन और सात जून को गिरफ्तार सेना के कब्जे वाली जमीन के खरीदार जगतबंधु टी इस्टेट के निदेशक दिलीप घोष व अमित अग्रवाल शामिल हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *