हिन्दू महिला की हत्या पर विदेश मंत्रालय का बयान, कहा- “पाक को अल्पसंख्यकों की रक्षा करनी चाहिए”

नई दिल्ली। आजादी के बाद से ही पाकिस्तान में अल्पसंख्यक आबादी की सुरक्षा महत्वपूर्ण मुद्दा रही है। देश में हिंदुओं के खिलाफ ढेरों अत्याचार होते हैं । यही कारण है कि पाकिस्तान में लगातार अल्पसंख्यकों की आबादी घटती जा रही है। ऐसे में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। सिंध प्रांत में एक 42 वर्षीय भील महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। दुष्कर्म के बाद दरिंदों ने पीड़िता की बेरहमी से हत्या कर दी।

इस वारदात को लेकर पत्रकार के एक सवाल पर भारत के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान को अपने अल्पसंख्यकों का ख्याल रखना चाहिए और उन्हें सुरक्षित रखने की अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। इस हत्या पर एक सवाल के जवाब में, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि उनके पास इस घटना पर विस्तृत रिपोर्ट नहीं है। उन्होंने कहा, ‘अतीत में भी हमने कहा है कि पाकिस्तान को अपने अल्पसंख्यकों का ख्याल रखना चाहिए और उनकी सुरक्षा और कल्याण की अपनी जिम्मेदारी पूरी करनी चाहिए।’

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के कुछ दरिंदों ने पहले दया को अपनी हवस का शिकार बनाया। उन्होंने महिला के साथ घिनौनी हरकत करने के बाद वहशियों ने उसकी हत्या कर लाश को खेत में फेंक दिया। 

लगातार अपडेट और ख़बरों के लिए हमारे फ़ेसबुक पेज और ट्विटर ज़रूर फ़ॉलो करें। 

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *