नई दिल्ली – भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,759 नए मामले सामने आए, जो लगभग दो महीनों में सबसे ज्यादा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
देश में कोरोना के सक्रिय मामले अब 5 लाख से नीचे आ गए हैं। देश में वर्तमान में 46,759 सक्रिय मामले हैं
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है,
मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 37,73,52,501 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 12,35,287 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है।