नई दिल्ली – उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार के कई स्कूलों का सोमवार को दौरा किया। यहां जारी निर्माण गतिविधियों का जायजा लिया। सिसोदिया ने पूर्वी दिल्ली के 4 सरकारी स्कूलों एसकेवी कोंडली, जीजीएसएसएस कल्याणपुरी, गवर्मेंट को-एड स्कूल आई.पी.एक्सटेंशन और गवर्मेंट को-एड सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रीत विहार का दौरा किया। इन स्कूलों में नई बिल्डिंग ब्लॉक्स और नई कक्षाओं का निर्माण चल रहा है।