राष्ट्रीय सुरक्षा कार्य को महत्व देगा चीन

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय पोलित ब्यूरो ने 11 दिसम्बर की शाम को राष्ट्रीय सुरक्षा कार्य पर 26वीं सामूहिक अध्ययन किया। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस कार्य की अध्यक्षता करते हुए जोर दिया कि राष्ट्रीय सुरक्षा कार्य देश के प्रशासन का एक बहुत महत्वपूर्ण कार्य है, साथ ही देश और जनता की सुरक्षा को सुनिश्चित करने का एक अहम कार्य भी है।

नये युग में देश की सुरक्षा कार्य को अच्छी तरह अंजाम देने के लिए तमाम राष्ट्रीय सुरक्षा विचारधारा पर कायम रहते हुए China के विकास के अहम सामरिक मौके को पकड़ना चाहिए और इस काम को सीपीसी पार्टी और देश के विभिन्न कार्यों में भी शामिल करना चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा और विश्व शांति को बढ़ावा देने और समाजवादी आधुनिक देश के निर्माण के लिए मजबूत गारंटी देने के लिए इसे देश के आर्थिक व सामाजिक विकास के साथ जोड़कर राष्ट्रीय सुरक्षा ढांचे की रचना करनी चाहिए।

शी चिनफिंग ने जोर दिया कि नये China की स्थापना के बाद सीपीसी पार्टी विकास और सुरक्षा को बड़ा महत्व देती है और इस विचार को चीनी विशेषता वाले समाजवादी के विकास के बुनियादी उसूल में शामिल किया। इस आधार पर China ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर सिलसिलेवार अहम निर्णय लिये और विभिन्न क्षेत्रों की राष्ट्रीय सुरक्षा नीतियों को परिपूर्ण भी किया, जिससे कारगर रूप से अहम जोखिमों और चुनौतियों का सामना किया और China की राष्ट्रीय सुरक्षा की स्थिरता को बनाया गया है। अपने संबोधन में शी चिनफिंग ने देश के सुरक्षा विचारधारा के लिए सीपीसी पार्टी के देश के सुरक्षा कार्य का नेतृत्व कायम रखने, जनता की सुरक्षा पर आधारित राष्ट्रीय सुरक्षा को बुनियादी बनाने, देश की सुरक्षा सिस्टम और क्षमता के आधुनिकीकरण को आगे बढ़ाने, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग कर वैश्विक सुरक्षा विचारधारण को आगे बढ़ाने आदि 10 सुझाव भी पेश किये।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *