बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 139 अंक चढ़ा

घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार हुआ, लेकिन सत्र के आखिर में प्रमुख संवेदी सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। कोरोना वैक्सीन Sensex 139 अंक चढ़कर 46,000 के ऊपर बंद हुआ और NIFTY 13,500 के ऊपर ठहरा। इससे पहले दोनों सूचकांक फिर एक नए रिकॉर्ड स्तर तक चढ़े।

कोरोना वैक्सीन की प्रगति से शेयर बाजार की तेजी को सहारा मिल रहा है, जिससे Sensex और NIFTY लगातार नई बुलंदियों को छू रहे हैं।

Sensex बीते सत्र से 139.13 अंकों यानी 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 46,099.01 पर बंद हुआ, जबकि NIFTY 35.55 अंकों यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 13,513.85 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक Sensex बीते सत्र के मुकाबले 100.44 अंकों की तेजी के साथ 46,060.32 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 46,309.63 तक चढ़ा, जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है ,जबकि निचला स्तर 45,706.22 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक NIFTY बीते सत्र से 34 अंकों की बढ़त के साथ 13,512.30 खुला और 13,579.35 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 13,402.85 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 26.06 अंकों यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 17,521.32 पर ठहरा, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 89.50 अंकों यानी 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 17,552.58 बंद हुआ।

बीएसई के 30 शेयरों में से 18 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 12 शेयरों में गिरावट रही।

सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में ओएनजीसी (5.68 फीसदी), एनटीपीसी (5.38 फीसदी), टाटा स्टील (1.90 फीसदी), आईटीसी (1.65 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (1.03 फीसदी) शामिल रहे।

सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में एक्सिस बैंक (2.19 फीसदी), एमएंडएम (1.18 फीसदी), टेक महिंद्रा (0.94 फीसदी), एचसीएलटेक (0.61 फीसदी) और इन्फोसिस (0.38 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 14 में तेजी रही जबकि पांच सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में युटिलिटीज (1.93 फीसदी), तेल व गैस (1.65 फीसदी), पावर (1.30 फीसदी), धातु (1.23 फीसदी) और एफएमसीजी (0.80 फीसदी) शामिल रहे। वहीं, आईटी, टेक, ऑटो, हेल्थकेयर और टेलीकॉम सेक्टरों के सूचकांक मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।

बीएसई पर कुल 3,416 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1902 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 1,338 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, 176 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में फिर तेजी का रुख बना हुआ है। जानकार बताते हैं कि कोरोना वैक्सीन की प्रगति से निवेशकों का मनोबल ऊंचा है और देश में विदेशी संस्थागत निवेशकों का पैसा आ रहा है, जिससे घरेलू शेयर बाजार लगातार नई बुलंदियों को छू रहा है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *