घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को भारी उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार हुआ, लेकिन सत्र के आखिर में सेंसेक्स 181.54 अंकों यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 45,608.50 पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के दौरान सेंसेक्स रिकॉर्ड 45,742.23 तक उछला। निफ्टी भी 37.20 अंकों यानी 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 13,392.95 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई)के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले बढ़त के साथ 45,568.80 पर खुला और 45,742.23 तक उछला जोकि सेंसेक्स का अब तक का रिकॉर्ड स्तर है जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 45,335.17 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक बीते सत्र के मुकाबले तेजी के साथ 13,393.85 पर खुला और 13,435.45 तक चढ़ा जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 13,311.05 रहा।
हालांकि बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 28.83 अंक फिसलकर 17,525.28 पर बंद हुआ और स्मॉलकैप सूचकांक बीते सत्र से 51.05 अंकों की गिरावट के साथ 17,491.61 ठहरा।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 शेयर तेजी के साथ बंद हुए जबकि 14 शेयरों में गिरावट रही। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट (3.15 फीसदी), टीसीएस (2.21 फीसदी), रिलायंस (1.82 फीसदी), एचसीएलटेक (1.06 फीसदी), इन्फोसिस (0.80 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में सनफार्मा (2.36 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.00 फीसदी), एनटीपीसी (1.55 फीसदी), एशियन पेंट (1.38 फीसदी), टेक महिंद्रा (1.38 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के एनर्जी और आईटी सेक्टरों के सूचकांकों में एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही जबकि टेलीकॉम में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही।