नई दिल्ली, -दिल्ली विश्वविद्यालय टीचर्स एसोसिएशन ने विश्वविद्यालय प्रशासन से लगभग 5 हजार एडहॉक शिक्षकों की विभिन्न कॉलेजों में स्थायी नियुक्ति करने की मांग की है।
इसके अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय में शिक्षकों की पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू कराने का विषय भी बुधवार को विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने रखा गया।
शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने इन विषयों पर बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर पी.सी. जोशी से उनके कार्यालय में मुलाकात की।
दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन (डीटीए) ने विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर जोशी को बताया कि दिल्ली सरकार के वित्त पोषित 6 कॉलेजों में दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा गवनिर्ंग बॉडी के सदस्यों के नाम अभी तक नहीं भेजे गए हैं।
इसकी वजह से इन कॉलेजों में गवनिर्ंग बॉडी नहीं बन पाई है। उन्होंने कार्यवाहक कुलपति से इस संदर्भ में तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है।
अदिति कॉलेज, महर्षि वाल्मीकि कॉलेज, कालिंदी कॉलेज, दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज, केशव महाविद्यालय और लक्ष्मीबाई कॉलेज में पिछले 6 महीनों से सदस्यों के नाम नहीं भेजे गए हैं।
प्रोफेसर हंसराज ने कहा, लक्ष्मीबाई कॉलेज में तो दिल्ली सरकार के बाहर के सदस्यों से गवनिर्ंग बॉडी बन गई है। चेयरमैन डीयू प्रशासन से बनाया गया है।