जम्मू : अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाने के लिए टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना पधारेंगे।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने विशेष रूप से सुरेश रैना की सेवाएं लेने के लिए उन्हें आमंत्रित किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से सुरेश रैना को कामयाब करियर के लिए मुबारकबाद दी।
कहा, टीम इंडिया के लिए आपके द्वारा की गई सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा। सीमित ओवर के मुकाबलों में आपने यादगार और सर्वश्रेष्ठ पारियां खेली हैं जो सदा के लिए सभी देशवासियों को स्मरण रहेंगी।
उम्मीद है कि आप जल्द ही केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के क्रिकेटरों की प्रतिभा में निखार लाने में अपना बहुमूल्य योगदान देंगे।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी आपको संन्यास के उपरांत जीवन की अगली पारी के लिए शुभकामनाएं देते हैं।आइपीएल में भाग ले रहे सुरेश रैना
सुरेश रैना भाग ले रहे हैं। आइपीएल की समाप्ति के बाद ही दिसंबर या फिर वर्ष 2021 के जनवरी महीने में सुरेश रैना जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ियों को टिप्स देते नजर आ सकते हैं।
इससे पहले गत वर्ष आयोजित रणजी मुकाबलों में सुरेश रैना मुकाबला खेलने के लिए जम्मू के जीजीएम साइंस कॉलेज के हॉस्टल मैदान में आए थे। इसी दौरान पुलिस महानिदेशक ने उनसे भेंट कर उन्हें विशेष रूप से आग्रह किया था।