शिमला, – हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के बीच राहत वाली बात यह है कि कोरोना मरीज हर रोज ठीक होकर अपने घरों में लौट रहे हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के 656 मामले आए, जिनमें से 405 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के बीच राहत वाली बात यह है कि कोरोना मरीज हर रोज ठीक होकर अपने घरों में लौट रहे हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के 656 मामले आए, जिनमें से 405 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
उपचार की यह दर 62 प्रतिशत है और बेहतर उपचार दर वाले अन्य प्रदेशों के बराबर है। प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से छह लोगों की मृत्यु हुई है। यह सभी लोग देश के अन्य भागों से वापिस आए थे और गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे।
हिमाचल में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला 19 मार्च को सामने आया था। सरकार के बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन से चार मई को प्रदेश कोरोना मुक्त होने वाला था।
इसी बीच राज्य सरकार द्वारा अपनाए गए मानवीय दृष्टिकोण और प्रभावी निर्णय के परिणामस्वरूप लगभग दो लाख हिमाचलवासियों को दूसरे राज्यों से वापिस लाया गया। दूसरे राज्यों से वापिस आए व्यक्तियों के बाद ही कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई।