घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को लगातार छठे सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा। सेंसेक्स 284.01 अंक चढ़कर 34,109.54 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 82.45 अंक ऊपर 10,061.55 पर ठहरा। शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव का माहौल रहा।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स बाजार खुलते ही 2,534 अंक तक गिर गया। ओपनिंग के 12 मिनट बाद ही लोअर सर्किट लगने के कारण ट्रेडिंग रोक दी गई। दोबारा ट्रेडिंग शुरू होते ही सेंसेक्स 3600 अंक तक गिर गया। हालांकि, बाद में यूएस फ्यूचर्स और सेबी के आश्वासन के बाद रिकवरी शुरू हो गई।
इतनी बड़ी गिरावट के बाद सेंसेक्स में 1700 अंकों तक की तेजी देखने मिली। यह सेंसेक्स के इतिहास की सबसे बड़ी इंट्राडे रिकवरी है। दिनभर के कारोबार में 5400 अंकों का उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
यह भी एक दिन में सेंसेक्स में सबसे ज्यादा उतार-चढ़ाव है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1325.34 अंक ऊपर चढ़कर 34,103.48 पॉइंट पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी भी 433.50 अंक ऊपर चढ़कर 10,023.65 पॉइंट पर बंद हुआ।