मुंबई, घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स पिछले सत्र से 1068.75 अंक यानी 3.44 फीसदी लुढ़ककर 30028.98 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 313.60 अंकों यानी 3.43 फीसदी टूटकर 8823.25 पर ठहरा।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स हालांकि पिछले सत्र से 150.53 अंकों की बढ़त के साथ 31,248.26 पर खुला, लेकिन बिकवाली के दबाव में 29968.45 तक फिसला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 21.45 अंकों की बढ़त के साथ 9158.20 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 8806.75 तक लुढ़का
बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 445.15 अंकों यानी 3.87 फीसदी की गिरावट के साथ 11,055.17 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 312.55 अंकों यानी 2.92 फीसदी की गिरावट के साथ 10,376.31 पर बंद हुआ।