महाभियोग पर तुरंत सुनवाई चाहते हैं ट्रंप


अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (President Donald Trump) ने कहा है कि वे संसद में तुरंत सुनवाई चाहते हैं। यह बात उन्‍होंने डेमोक्रेट (Democrat) नियंत्रित निचले सदन (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्‍स) द्वारा अपने खिलाफ महाभियोग (Impeachment) के पक्ष में वोटिंग करने के बाद कही। डेमोक्रेटिक बहुमत वाले निचले सदन (House of Representatives) में 230 में से 197 वोट ट्रंप के विपक्ष में पड़े।

ट्रंप ने कहा कि डेमोक्रेट सांसदों ने संसद में मेरे लिए किसी तरह की प्रक्रिया शेष नहीं छोड़ी न वकील, न गवाह तो अब वह सीनेट को बताना चाहते हैं कि किस तरह उनका ट्रायल होना चाहिए। उन्‍होंने कहा, ‘डेमोक्रेट के पास किसी बात का कोई सबूत नहीं है, न होगा। मैं तुरंत ट्रायल की मांग करता हूं।’

अमेरिका के इतिहास में ट्रंप तीसरे राष्‍ट्रपति हैं जिनपर महाभियोग का मामला चला। सदन ने पहला आरोप पारित कर दिया जिसमें ट्रंप पर सत्‍ता के दुरुपयोग का आरोप है। अब उन्‍हें अगले माह रिपब्लिकन बहुमत वाली सदन में ट्रायल का सामना करना होगा। ट्रंप ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया है। रिपब्लिकन ने सर्वसम्मति से दोनों आरोपों को खारिज कर दिया। अमेरिका के संविधान के अनुसार, हाउस के पास सभी महाभियोगों को चलाने का पूरा अधिकार है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *