
अपनी सरजमीं पर पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने कहा है कि वह श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में कराची नेशनल स्टेडियम की पिच पर खेलने को लेकर बेसब्र हैं।
रावलपिंडी में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। बाबर ने कहा मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि हम कराची में दूसरा टेस्ट खेलने वाले हैं।
मैं नेशनल स्टेडियम में सफेद कपड़ों में खेलने को लेकर बेसब्र हूं। वहां हम टी-20 और वनडे खेल चुके हैं। मुझे उम्मीद है कि हमारे बल्लेबाज और गेंदबाज वहां अच्छा प्रदर्शन करेंगे और टेस्ट मैच जीतेंगे। उन्होंने कहा मैं कराची के लोगों से अपील करता हूं कि वह बड़ी तादाद में हमारा समर्थन करने आएं। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट गुरुवार से शुरू होगा।