झारखंड में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए गुरुवार को प्रचार (Campaigning) का शोर थम गया. अब शुक्रवार को प्रत्याशी डोर-डोर टू कैंपेन करेंगे. दूसरे चरण में जमशेदपुर, खूंटी समेत 20 विधानसभा क्षेत्रों में 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. इसके लिए मतदानकर्मियों को बूथों के लिए रवाना किया जा रहा है. दूसरे चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. इनमें सीएम रघुवर दास, पूर्व मंत्री सरयू राय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, स्पीकर दिनेश उरांव शामिल हैं. इस चरण में 231 पुरुष और 29 महिला प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. कुल 5784 बूथों में से 1844 को अतिसंवेदनशील माना गया है.
जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी सीट पर सबसे ज्यादा प्रत्याशी
दूसरे चरण में बीजेपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि आजसू जेएमएम 14, आजसू 12, कांग्रेस 6 सीटों पर मुकाबले में है. जेवीएम सभी 20 सीटों पर दांव आजमा रही है. इस चरण में सबसे ज्यादा 20-20 प्रत्याशी जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिमी सीट पर मुकाबले में हैं. जबकि सबसे कम कोलेबिरा सीट पर 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. जमशेदपुर पूर्वी सीट से सीएम रघुवर दास चुनावी मैदान में हैं. यहां उन्हें उनके ही कैबिनेट के मंत्री रहे सरयू राय से चुनौती मिल रही है. चक्रधरपुर सीट पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा की प्रतिष्ठा दांव पर है. इस सीट पर जेएमएम विधायक शशिभूषण सामड़ पाला बदलकर जेवीएम के टिकट पर मैदान में हैं. खूंटी में मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा किस्मत आजमा रहे हैं.
20 सीटों में से 18 नक्सल प्रभावित
दूसरे चरण की 20 सीटों में से 18 नक्सल प्रभावित हैं. लिहाजा शांतिपूर्ण मतदान के लिए केन्द्रीय बलों की 275 कंपनियों को तैनात किया गया है. रांची जिले के चार विधानसभा सीटों पर इसी चरण में मतदान होना है. इससे पहले 30 नवंबर को पहले चरण के चुनाव में 13 सीटों पर 64.44 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.