शिवसेना-BJP पर नीतीश बोले-वो क्या करेंगे वो जानें,हमें क्या मतलब?


महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच घमासान जारी है. शिवसेना ने एनडीए से अलग होने के संकेत दे दिए हैं. इसी बीच एनडीए की सहयोगी पार्टी जेडीयू के अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी एनडीए में चल रहे उठापटक के सवाल पर टिप्‍पणी की है.

एनडीए से शिवसेना के अलग होने पर किए गए एक सवाल के जवाब में नीतीश कुमार ने खुद को किनारे करते हुए कहा, “यह उन लोगों का मामला है, वो क्या करेंगे, वो जानें. भाई, इसमें हमको क्या मतलब.’’

बता दें कि मोदी सरकार में शिवसेना कोटे से एकलौते मंत्री अरविंद सावंत ने इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए शिवसेना नेता ने कहा कि बीजेपी तो ‘नीतीश हटाओ, बिहार बचाओ’ का नारा देती थी. फिर हमसे ये सवाल क्योंं?

उन्होंने कहा:

नीतीश कुमार के हटाने की भी बात हो रही थी और बिहार बचाने की बात हो रही थी. नीतीश कुमार भी बीजेपी को हटाने का नारा दे रहे थे. इसलिए हमें न बताया जाए कि राजनीति क्या है. हमें मालूम है क्या करना है.
अरविंद सावंत, शिवसेना सांसद

बता दें कि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में शिवसेना और जेडीयू अहम सहयोगी हैं. दोनों ही सहयोगियों के साथ बीजेपी के तल्ख रिश्ते अक्‍सर सुर्खियों में रहते हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *